नॉटरी की नियुक्ति के लिए मांगे आवेदन

बिहार सरकार द्वारा अधिवक्ताओं को नॉटरी के रूप में नियुक्ति की जायेगी.इसके लिए विधि विभाग ने अधिवक्ताओं से ऑनलाइन मांगे हैं.

By RAKESH RANJAN | April 29, 2025 2:05 AM

पटना. बिहार सरकार द्वारा अधिवक्ताओं को नॉटरी के रूप में नियुक्ति की जायेगी.इसके लिए विधि विभाग ने अधिवक्ताओं से ऑनलाइन मांगे हैं.आवेदन विधा विभाग के पोर्टल: https://serviceonline.bihar.gov.in/law/.पर किया जाना है.विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस साल करीब सात सौ नोटिरी की नियुक्ति की जानी है. आवेदन की स्क्रूटनी के बाद योग्य आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.साक्षात्कार सौ अंकों का होता है, जिसमें से 45 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है