पटना लॉ कॉलेज के बीबीए-एलएलबी में एडमिशन के लिए आज से आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 17 दिसंबर

पटना लॉ कॉलेज में बीबीए-एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी गयी है.

By ANURAG PRADHAN | December 4, 2025 9:04 PM

– 180 सीटों पर होगा एडमिशन संवाददाता, पटना पटना लॉ कॉलेज में बीबीए-एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी गयी है. बीबीए-एलएलबी में कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच दिसंबर से कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है. पांच वर्षीय इस कोर्स में 180 सीटों पर एडमिशन होगा. आवेदन के बाद 19 दिसंबर को परीक्षा होगी और उसी शाम को रिजल्ट (मेरिट लिस्ट) जारी कर दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन 20 व 21 दिसंबर को ले लिया जायेगा. पोर्टल शुक्रवार को खुल जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो योगेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 22 दिसंबर को कक्षाएं भी शुरू कर दी जायेंगी. यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में चलेगा. दूसरी और तीसरी मेधा सूची भी जारी की जायेगी, अगर सीटें बचेंगी. पूरी नामांकन प्रक्रिया पटना लॉ कॉलेज के वेबसाइट से ही होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज में बीए-एलएलबी व एलएलएम एक वर्ष और दो वर्ष की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसके अतिरिक्त कॉलेज में कई सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किये जायेंगे. नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी कॉलेज के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है