बीपीएससी में लिपिक के 26 पदों के लिए आवेदन शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) क्लर्क (लिपिक वर्ग) के 26 रिक्त पदों पर बहाली करेगा.

संवाददाता, पटनाबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) क्लर्क (लिपिक वर्ग) के 26 रिक्त पदों पर बहाली करेगा. बीपीएससी ऑफिस में ही निम्न वर्गीय 26 लिपिक की आवश्यकता है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन व दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ लेना चाहिए, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो. शैक्षणिक योग्या इंटरमीडिएट रखी गयी है. तकनीकी योग्यता कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण रखी गयी है. उम्र सीम न्यूनतम 18 वर्ग एवं अधिकतम अनारक्षित पुरुष 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) एवं अनारक्षित महिला 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला) 42 वर्ष.
महिला व सभी आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क 150 रुपये:
आवेदन शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये, केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, राज्य की स्तायी निवासी सभी वर्ग की महिला, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार नंबर अंकित नहीं किया जाता है, उन्हें बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है