profilePicture

आवेदकों से मिले बगैर अधिकारी वापस नहीं कर सकेंगे आवेदन

जमीन की कागजात में सुधार के लिए आवेदकों से मिले बिना उनके आवेदनों को अधिकारी वापस नहीं करेंगे.

By RAKESH RANJAN | July 3, 2025 1:45 AM
an image

जमीन के कागजात में सुधार के लिए बेवजह आवेदन वापस करने पर होगी कार्रवाई

संवाददाता, पटना

जमीन की कागजात में सुधार के लिए आवेदकों से मिले बिना उनके आवेदनों को अधिकारी वापस नहीं करेंगे. इसका मकसद तय समय में जमीन संबंधी कागजातों के गलत तथ्यों को सुधार कर उसे ठीक करना और जमीन विवाद दूर करना है. साथ ही पीड़ित लोगों को न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है. बेवजह आवेदन वापस होने का मामला संज्ञान में आने पर उससे संबंधित पदाधिकारी या कर्मी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने संबंधित अधिकारियों को दिया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी या कर्मी पर विभागीय कार्रवाई होगी. दरअसल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह व्यवस्था की है कि जमीन के कागजातों में तथ्यों या आंकड़ों के गलत होने पर इसका सुधार परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. इस पोर्टल पर आवेदन किया जाता है, लेकिन अनेक मामले ऐसे आये हैं जिसमें समस्या का समाधान किये बिना ही आवेदक को आवेदन वापस कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version