पीयू- पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग में अभिभावकों ने ड्रेस कोड लागू करने की अपील की
पटना विश्वविद्यालय के गणित विभाग की ओर से मंगलवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग की गयी. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ शशि भूषण राय ने की.
संवाददाता, पटना…..
मीटिंग में कई महिला अभिभावकों ने सुझाव दिया कि सर ड्रेस कोड लागू किया जाये. मैं बच्चों के ड्रेस को लेकर परेशान रहती हूं. विभाग की ओर से बताया गया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही सप्ताह में तीन दिन ट्यूटोरियल क्लास का भी आयोजन किया जाता है. नेट की तैयारी के लिए अलग से ट्यूटोरियल क्लास का भी आयोजन अगले वर्ष से किया जायेगा. वहीं अभिभावकों को जानकारी दी गयी कि पिछले साल स्नातकोत्तर गणित विभाग के छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर कुल 21 पुरस्कारों को प्राप्त किया. यहां तक की विश्वविद्यालय स्तर पर पटना लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित स्पीच कंपटीशन में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मीटिंग में विभाग के सीनियर शिक्षक डॉ पीके चौधरी, सहायक शिक्षक डॉ अलका कुमारी, डॉ अमरनाथ कुमार एवं विभाग के रिसर्च स्कॉलर अनुराग, सन्नी, रजाउल्लाह एवं वारिस भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
