एंटी रैगिंग सप्ताह की हुई शुरुआत, छात्राओं को दिखायी गयी डॉक्यूमेंट्री
इस अवसर पर रैगिंग के दुष्प्रभावों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज (स्वायत्त) में मंगलवार को एंटी-रैगिंग दिवस मनाया गया, जिसके साथ ही 18 अगस्त तक चलने वाले एंटी-रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में रैगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कैंपस में एक सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना है. इस अवसर पर रैगिंग के दुष्प्रभावों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी और नव नियुक्त शिक्षण व गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए एक ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप का संचालन डॉ प्रभास रंजन (एंटी-रैगिंग समिति के सदस्य सचिव) ने किया. उन्होंने कॉलेज की मजबूत एंटी-रैगिंग ढांचे पर प्रकाश डाला, जिसमें निवारक रणनीतियां, पीड़ितों के लिए सहायता प्रणाली और प्रभावी रिपोर्टिंग तंत्र शामिल हैं. आने वाले सप्ताह के दौरान स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, क्विज और शपथ ग्रहण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इन सभी गतिविधियों की निगरानी डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी की अध्यक्षता में नौ-सदस्यीय एंटी रैगिंग समिति कर रही है. कॉलेज रैगिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए छात्रों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
