पूर्वी क्षेत्र में पशुओं को मिल रहा कम हरा चारा

आइसीएआर, पटना में पशुधन क्षेत्र के विकास को लेकर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ अनुप दास ने कहा कि 2047 तक पशुधन उत्पादों और पशु प्रोटीन की मांग को पूरा करने के लिए प्रभावी कार्यान्वयन योजना विकसित करें.

By RAKESH RANJAN | April 24, 2025 1:20 AM

पटना. आइसीएआर, पटना में पशुधन क्षेत्र के विकास को लेकर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ अनुप दास ने कहा कि 2047 तक पशुधन उत्पादों और पशु प्रोटीन की मांग को पूरा करने के लिए प्रभावी कार्यान्वयन योजना विकसित करें. मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार, पूर्व सहायक महानिदेशक ने कहा कि भविष्य के शोध कार्यक्रमों की तैयारी में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप और नीति आयोग के विकसित भारत 2047 का पालन करे. बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय पटना के डीन डॉ जेके प्रसाद ने पूर्वी क्षेत्र में पशुओं के लिए हरे चारे की कम उपलब्धता पर दुख जताया. कहा कि यह पशुओं में बांझपन की समस्या का एक महत्वपूर्ण कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है