सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

वार्ड संख्या 56 के अगमकुआं बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण नगर रोड में सड़क नहीं बनने और गड्ढा रहने की वजह से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया.

By MAHESH KUMAR | June 28, 2025 1:07 AM

प्रतिनिधि, पटना सिटी

वार्ड संख्या 56 के अगमकुआं बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण नगर रोड में सड़क नहीं बनने और गड्ढा रहने की वजह से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता है. गड्ढा में कीचड़युक्त गंदगी रहने से वाहन चालकों को फिसलन की वजह से दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. आंदोलन में शामिल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नमामि गंगे की ओर से कराये गये कार्य की वजह से सड़क की स्थिति जजर्र हो गयी है. बीते चार वर्षों से यह स्थिति है.

सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग और जन प्रतिनिधियों से भी लोगों ने गुहार लगाया है, लेकिन अभी तक कार्य नहीं हुआ. प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लोगों में मोहन मेहता, अक्षण कुमार, दीप नारायण ठाकुर, सुरेश महतो समेत अन्य का कहना है कि जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों से लगातार सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन अब तक नहीं बना है. स्थिति यह है कि अब तो वोट बहिष्कार किया जायेगा. पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के तहत आने वाले इस मुहल्ला में टैक्स भी देते हैं. इसके बाद भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. ऐसे में सड़क निर्माण नहीं हुआ,तब आंदोलन को धारदार बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है