नाराज कांग्रेसी 22 नवंबर को सदाकत आश्रम में देंगे धरना

चुनाव में करारी हार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठायी है़ उन्होंने कहा है कि वे 22 नवंबर को बिहार कांग्रेस की बोली लगाने और टिकट बेचने के विराेध में सदाकत आश्रम में धरना देंगे.

By RAKESH RANJAN | November 18, 2025 1:28 AM

पटना. चुनाव में करारी हार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठायी है़ उन्होंने कहा है कि वे 22 नवंबर को बिहार कांग्रेस की बोली लगाने और टिकट बेचने के विराेध में सदाकत आश्रम में धरना देंगे. इसके बाद 24 नवंबर से टीम दिल्ली के लिए कूच करेगी. सोमवार को पटना में खगड़िया के पूर्व विधायक छत्रपति यादव की अध्यक्षता कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. छत्रपति यादव ने कहा कि यह संघर्ष का समय है. हमलोगों को साथ मिलकर कांग्रेस बचाओ अभियान चलाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है