Anant Singh Arrest: डीएम ने मोकामा में निष्पक्ष चुनाव का किया वादा, कहा- अब हालात...

Anant Singh Arrest: देर रात जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना के डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने कहा कि इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया गया है. हमने दिन से लेकर रात तक वहां 48 घंटे तक कैंप किया. अब वहां स्थिति बिल्कुल सामान्य हैं.

Anant Singh Arrest: बिहार का मोकामा विधानसभा सीट बहुत ही हॉट सीट माना जाता है. इस सीट से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद यहां अब चुनावी दंगल और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है.

देर रात गिरफ्तार हुए अंनत सिंह

इन दिनों चर्चा में रहे दुलारचंद यादव मर्डर केस में पटना पुलिस ने देर रात बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉक्टर त्यागराजन ने कहा है कि मोकामा में अब हालात सामान्य हैं. साथ ही उन्होंने यहां निष्पक्ष चुनाव का भी वादा किया है.

80 लोगों की हुई गिरफ्तारी

शनिवार देर रात अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना के डीएम ने कहा कि इस हत्याकांड को बहुत गंभीरता से लिया गया है. हमने दिन से लेकर रात तक 48 घंटे वहां कैंप किया और अब वहां स्थिति बिल्कुल सामान्य हैं. चूकी यह मामला चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है इसलिए हर एंगल से इसकी जांच की गई है. मामले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है और इस कड़ी में 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

सीएपीएफ जवानों की तैनाती

डीएम ने आगे बताया कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की तैनाती की गई है और अवैध हथियारों को जब्त करने के लिए छापेमारी जारी है. मौके पर उन्होंने पत्रकारों से मोकामा में निष्पक्ष मतदान का वादा किया है.

आचार संहिता के उल्लंखघन पर होगी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में आदर्श चुनाव आचार संहिता बेहद मजबूत स्तंभ है और चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, हम निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध हैं. अगर कोई असामाजिक तत्व चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रत्येक विधानसभा में बनेंगे 50 चेकिंग प्वाइंट

उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 50 चेकिंग प्वााइंट बनाने का निर्देश दिया गया है. सीएपीएफ की भी लगातार चेकिंग जारी है. भारी संख्या में सीएपीएफ की तैनाती की गई है और वे मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ को-ऑर्डिनेट कर अपना काम कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जनसुराज समर्थक दुलारचंद की हुई थी हत्या

बता दें कि 30 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि  दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में उनकी जान गई है. मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के आमने-सामने आने की वजह से यह घटना हुई थी. मोकमा में पहले चरण यानी 6 नवंबर को मतदान होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: पटना के 5 विधानसभाओं में आज बांटी जाएगी वोटर स्लिप, विशेष कैंप की होगी व्यवस्था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >