आनंद किशोर, एचआर श्रीनिवास और के सेंथिल बने अपर मुख्य सचिव
वित्त विभाग व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आनंद किशोर को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गई है.
संवाददाता, पटना बिहार सरकार ने सोमवार को तीन सीनियर आइएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दे दी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, वित्त विभाग व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आनंद किशोर को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गई है. योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एचआर श्रीनिवास को भी अपर मुख्य सचिव के पद प्रोन्नत किया गया है. तीनों को पदोन्नति का लाभ आगामी एक जनवरी अथवा पदभार ग्रहण करने की तारीख से मिलेगा. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार व कौशलेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आप्त सचिव बनाया गया है. दोनों की सेवा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को सौंप दी गयी हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के 56 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
