Amrit Bharat Express: पटना से मुंबई जाने वालों की बल्ले-बल्ले, जल्द दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने शुरू की तैयारी

Amrit Bharat Express: बड़ी खबर! पटना से मुंबई जाने वालों की बल्ले-बल्ले, जल्द दौड़ेगी 'अमृत भारत एक्सप्रेस', रेलवे ने शुरू की तैयारी. अगर आप पटना से मुंबई की यात्रा करने की सोच रहे हैं और सीट नहीं मिल रही है, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है!

By Pratyush Prashant | December 12, 2025 7:38 AM

Amrit Bharat Express: मुंबई जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए जद्दोजहद झेल रहे यात्रियों के लिए अब राहत की उम्मीद जग चुकी है. रेलवे पटना से मुंबई के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी में है, जिसका टाइम टेबल अगले कुछ दिनों में फाइनल हो सकता है. त्योहारों और भीड़भाड़ के मौसम में सीटें न मिलने की जो समस्या है, वह इस नई ट्रेन से काफी हद तक कम होने वाली है.

पटना–मुंबई रूट पर नई ट्रेन की तैयारी तेज

पटना से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए यह साल के अंत की सबसे बड़ी अपडेट है. रेलवे के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) से मुंबई रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव मांगा है. इसके बाद पूमरे के दानापुर और डी’डीयू मंडलों ने टाइम टेबल और रूट प्लानिंग पर मंथन शुरू कर दिया है.

यह वही ट्रेन मॉडल है, जो बिना एसी के आम यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. हाल के महीनों में पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके बाद अब मुंबई रूट पर ट्रेन शुरू करने की दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.

नई ट्रेन बनेगी राहत का जरिया

पटना से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हमेशा चरम पर रहती है. दानापुर मंडल से मौजूदा समय में पाटलिपुत्र एलटीटी, पटना–एलटीटी, हमसफर एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन उनकी सीटें अक्सर महीनों पहले फुल हो जाती हैं. त्योहारों के मौसम में यह स्थिति और गंभीर हो जाती है.
नई अमृत भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से बड़ी संख्या में स्लीपर क्लास की सीटें बढ़ेंगी और कम किराये में यात्रियों को लंबी दूरी का विकल्प उपलब्ध होगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे लखनऊ, दरभंगा और गोरखपुर रूट पर चल रही भीड़ भी कुछ कम होगी.

नई ट्रेन में होंगी बेहतर सुविधाएं

अमृत भारत एक्सप्रेस को आम यात्रियों के लिए नए मॉडल में विकसित किया गया है. यह ट्रेन बिना एसी होगी, लेकिन सुरक्षा और बेसिक आराम पर खास ध्यान दिया गया है. कोचों में हाई-रिज़ॉल्यूशन CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और बैठने तथा सोने की व्यवस्था पहले से ज्यादा बेहतर होगी.
रेलवे बोर्ड आने वाले महीनों में 26 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी में है. इसी कड़ी में पटना–मुंबई रूट को प्राथमिकता दी जा रही है.

10 दिनों में टाइम टेबल फाइनल होने की उम्मीद

प्रस्तावित पटना–मुंबई अमृत भारत ट्रेन को सप्ताह में दो से तीन दिन चलाने पर सहमति बनती दिख रही है. तीन जोनल रेलवे मिलकर टाइम टेबल अंतिम रूप दे रहे हैं और उम्मीद है कि अगले दस दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
टाइम टेबल को जैसे ही रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलेगी, ट्रेन के संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो यात्रियों को जल्द ही इस रूट पर नई ट्रेन का लाभ मिलने लगेगा.

Also Read: Smart Patna: नितिन नवीन की चेतावनी! लापरवाही नहीं, पटना में बनाएं 25 वेंडिंग जोन