अमित शाह थकाऊ बात करते हैं: राजद

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर बार बिहार आकर एक ही जैसे पकाऊ-थकाऊ बात करते हैं.

By RAKESH RANJAN | August 10, 2025 12:44 AM

पटना. पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर बार बिहार आकर एक ही जैसे पकाऊ-थकाऊ बात करते हैं. लालू और तेजस्वी को गाली देने से बिहार का विकास नहीं होने वाला है. बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी समाप्त करने के बारे में बात करें. चिराग का चौपाल कार्यक्रम से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि नेता को जनता के बीच जाना ही चाहिए. चाहें चिराग हों या भाजपा के नेता. बाहुबलियों विशेषकर अनंत सिंह, से संबंधित प्रश्न पर तेजस्वी ने कहा कि ये काम के लोग नहीं, केवल एके-47 की भाषा समझते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है