प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में पटना के अंबर और ईशान की टीम बनी विजेता

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के अन्तर्गत पटना जिला प्रशासन द्वारा पटना प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सेंट करैंस हाई स्कूल, पटना के अम्बर सिन्हा और ईशान भूषण की टीम पहले स्थान पर रही. डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना के आदित्य धनराज व अर्शित अर्श की टीम ने दूसरा और एसएस 2 हाई स्कूल, जगदीशपुर, भोजपुर के असगर हुसैन व मजहर अली वारसी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया.

By DHARMNATH PRASAD | April 17, 2025 1:09 AM

पटना. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के अन्तर्गत पटना जिला प्रशासन द्वारा पटना प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सेंट करैंस हाई स्कूल, पटना के अम्बर सिन्हा और ईशान भूषण की टीम पहले स्थान पर रही. डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना के आदित्य धनराज व अर्शित अर्श की टीम ने दूसरा और एसएस 2 हाई स्कूल, जगदीशपुर, भोजपुर के असगर हुसैन व मजहर अली वारसी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया. विजेताओं को रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार और उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने पुरस्कृत किया. पटना प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिलों से जिला स्तर पर प्रथम चरण में आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कुल 18 श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया. तीनों विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है