एक क्लिक पर मिलेगी बिहार पर्यटन से जुड़ी सभी जानकारी

बिहार पर्यटन से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी.

By RAKESH RANJAN | June 25, 2025 1:07 AM

संवाददाता,पटना

बिहार पर्यटन से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी.इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक वेबसाइट बनाया है. मंगलवार को पर्यटन निदेशालय सभागार में विभाग के नई वेबसाइट www.tourism.bihar.gov.in का शुभारंभ करते हुए पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि इस वेबसाइट पर प्रमुख पर्यटन सर्किट जैसे- बुद्ध सर्किट,जैन सर्किट,सिख सर्किट,रामायण सर्किट, इको सर्किट, सूफी सर्किट और गांधी सर्किट से संबंधित स्थलों की जानकारी दी गयी है. पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों, सर्किट और होटल की जानकारियां जिलेवार उपलब्ध कराई गई है. वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त पर्यटक गाइडों, टूर ऑपरेटरों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है