Bihar Rain Alert: बिहार के इन 22 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, अगले 72 घंटों के लिए IMD की चेतावनी
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के कई जिलों में बारिश, तेज हवा और वज्रपात की आशंका के बीच मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है. बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
तापमान में गिरावट, जमुई में सर्वाधिक बारिश
बदलते मौसम की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा. बीते 48 घंटों में जमुई जिले में सबसे अधिक 48.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे वहां की स्थिति अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित है.
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बनी कारण
पूर्वी हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर बिहार की ओर बढ़ रही है, जिससे प्रदेश में मौसम परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. 19 अप्रैल तक आंधी, बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी, खासकर पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में तेज गर्जना, वज्रपात और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
आगामी मौसम अलर्ट
17 अप्रैल
राज्य के सभी 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
येलो अलर्ट: पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय.
ऑरेंज अलर्ट: जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण.
18 अप्रैल
येलो अलर्ट: पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण समेत कुल 18 जिले.
ऑरेंज अलर्ट: उत्तरी और पूर्वी बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.
19 अप्रैल
येलो अलर्ट: किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत 17 जिले.
सावधानी ही सुरक्षा
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों के अंदर रहें और खुले स्थानों पर जाने से बचें. किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम करते समय सतर्कता बरतें और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा उपाय अपनाएं. बिहार में फिलहाल मौसम का यह उतार-चढ़ाव 19 अप्रैल तक बना रह सकता है.
Also Read: बिहार बना ‘आमों का इंटरनेशनल हब’, इस जिले में उगाए जाएंगे दुनिया के सबसे महंगे और मीठे आम
