एकेयू का नौवां दीक्षांत समारोह कल, 63 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से 24 नवंबर को शहर के बापू सभागर मे 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा.
संवाददाता, पटना
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से 24 नवंबर को शहर के बापू सभागर मे 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह में शामिल होने के लिए 2076 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दीक्षांत समारोह में कुल 63 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से दो लोगों को मानद उपाधि दी जायेगी. मानद उपाधि मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और इलाहाबाद हाइकोर्ट के जज पीयूष अग्रवाल को प्रदान की जायेगी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है. छात्र के लिए सफेद कुर्ता-पैजामा और छात्राओं के लिए सफेद साड़ी या सलवार सूट ड्रेस को निर्धारित किया गया है. गोल्ड मेडल पाने वालों में 47 छात्राएं और 16 छात्र शामिल हैं. विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, नवाचार और एकेडमिक उपलब्धियों के आधार पर इन चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के मेडिकल, इंजीनियरिंग, सोशल साइंस और शिक्षा संकायों में शोध एवं अकादमिक गतिविधियां निरंतर प्रगति पर हैं. संस्थानों में किये जा रहे शोध कार्यों के अंतर्गत कुल 67 शोधार्थियों ने पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है. इस दीक्षांत समारोह में पीएचडी शोध कार्य पूरा करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. उन्होंंने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा, जो उन्हें समाज और ज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा. 23 नवंबर को दीक्षांत समारोह का रिहर्सल बापू सभागार में किया जायेगा और समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पगड़ी और अंग वस्त्र प्रदान किया जायेगा.तीन नये कोर्स की हुई है शुरुआत
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि इस सत्र से तीन नये कोर्स की शुरुआत की गयी है. इसमें स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी, स्कूल ऑफ स्टेम सेल और स्कूल ऑफ फिलॉस्फी की शुरुआत की गयी है. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से पांच स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. इसमें स्कूल ऑफ रिवर स्टडी एंड डॉल्फिन, स्कूल ऑफ मास कॉम एंड जर्नालिज्म, स्कूल ऑफ जियोग्राफी, स्कूल ऑफ नैनो साइंस और स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स की करीब-करीब सभी सीटें फुल हो गयी हैं.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
