Again Heavy Rain: 26 से 30 अप्रैल के बीच फिर होगी जोरदार बारिश, आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने का अलर्ट

Again Heavy Rain: बिहार में फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है. फिलहाल, गर्मी से लोग परेशान हैं. लेकिन, अगले 24 घंटे के भीतर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही ठनका गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पढे़ं मौसम विभाग का ताजा अपडेट…

By Aniket Kumar | April 25, 2025 4:03 PM

Again Heavy Rain: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. सुबह से ही धूप निकल आती है और देर शाम तक लोगों को गर्मी और उमस महसूस हो रही है. बिहार के अधिकांश भागों में हिट वेब (लू) की स्थिति बनी हुई है. लेकिन, जल्द ही इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 अप्रैल की रात से बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की संभावना है. 

26 से 30 अप्रैल के बीच झमाझम बारिश

पूर्वी हवा के प्रवाह के सक्रिय होने और अन्य मौसमी बदलाव की वजह से निचले क्षोभमंडलल में नमी की मात्रा में वृद्धि हुई है. इसके कारण 26 से 30 अप्रैल के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है. इसके अलावा एक या दो जगहों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों, में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने और वज्रपात के साथ तेज आंधी की संभावना जताई गयी है.

मुजफ्फरपुर में हाल बेहाल

मुजफ्फरपुर की बात करें तो गुरुवार को शहर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद गर्म रहा. दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे वाली गर्म हवा चलने लगी. इससे लोग बेहाल रहे. गर्म पछुआ हवा से वातावरण में नमी गायब हो गयी थी. लू जैसे हालात बन गये. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखी और जो लोग बाहर निकले, वे गर्मी से बचने के लिए छाते व अन्य साधनों का इस्तेमाल करते नजर आये. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रहा.

ALSO READ: Bihar Land Survey: कैबिनेट बैठक में भूमि सर्वे को लेकर बड़ा फैसला, ‘बदलैन’ वाली जमीन को माना जाएगा आधार