बिहार पुलिस पदाधिकारियों के प्रमोशन की तैयारी, एडीजी मुख्यालय ने ब्यौरा अपडेट रखने का दिया निर्देश

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर मुख्यालय ने अधिकारियों की पदोन्नति संबंधी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. सेवा पुस्तिका का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है. साथ ही यदि किसी पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही लंबित है तो उसे भी अपडेट किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 2:56 AM

बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर और समकक्ष पदाधिकारियों को जल्द ही पदोन्नति मिल सकती है. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर मुख्यालय ने अधिकारियों की पदोन्नति संबंधी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. सेवा पुस्तिका का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है. साथ ही यदि किसी पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही लंबित है तो उसे भी अपडेट किया जा रहा है. इसके साथ ही अगर किसी पुलिसकर्मी को कोई दंड दिया जा चुका है तो उसका भी ब्योरा अपडेट किया जा रहा है.

बिहार पुलिस के सभी प्रभागो को जारी किया गया पत्र

प्रमोशन के संबंध में पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण, सिविल डिफेंस , प्रशिक्षण, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल और गृह रक्षा वाहिनी के डीजी अपर पुलिस महानिदेशक, एक अपराध इकाई विजिलेंस सहित बिहार पुलिस के सभी प्रभागों के प्रमुख, रेंज आइजी – डीआइजी और एसएसपी एसपी को एक पत्र जारी किया है.

ब्यौरा अपडेट रखने का दिया गया निर्देश

गंगवार का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के आधार पर पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि के पदाधिकारियों की सेवा पुस्तिका एवं गोपनीय रिपोर्ट के साथ – साथ आरोप की स्थिति को अपडेट करा कर तैयार रखा जाए. सेवा पुस्तिका एवं वार्षिक गोपनीय चारित्री अभियुक्ति अपडेट नहीं रहने के कारण कार्मिक संबंधी मामलों के निष्पादन में कठिनाई होती है. इसे अपडेट इसलिए कराया जा रहा है ताकि कम समय में सूचना मिलने पर भी पर्षद में प्रोन्नति के मामले में विचार हो सके.

Next Article

Exit mobile version