एक्टर प्रकाश राज ने बिहार में अमित शाह की वर्चुअल रैली पर कसा तंज, कही ये बात…

दक्षिण भारत के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट कर बिहार और गुजरात की मौजूदा राजनैतिक स्थिति को लेकर तंज कसा है.

By Rajat Kumar | June 8, 2020 1:05 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस संकट के बीच भी बिहार में राजनीतिक घमासान जारी है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली कर चुनावी शंखनाद किया. इस पर दक्षिण भारत के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट कर बिहार और गुजरात की मौजूदा राजनैतिक स्थिति को लेकर तंज कसा है.

प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रवासी पैदल चल सकते हैं, मध्यवर्ग शांति से मर सकता है, अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है. लेकिन राजनैतिक दल, बिहार में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में गुजरात में हो रहे रिसॉर्ट पॉलिटिक्स पर भी अपनी बात रखी.

बता दें कि कोरोना से जंग के बीच बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को एक तरह से बिगुल फूंक दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली वीडियो कॉन्फेंसिंग से राज्य की जनता को संबोधित किया. देश की राजनीतिक इतिहास में यह पहली वर्चुअल रैली थी. कोरोना संकट को देखते हुए किसी भी तरह की जुटान पर पाबंदी है. लिहाजा, अब प्रचार जैसे काम भी वर्चुअल ही किये जा रहे हैं. शाह ने विश्वास जताया कि बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी होगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनकी चुनावी सभा नहीं है. उन्होंने इसे इसका मकसद देश के लोगों को जोड़ना और कोरोना के खिलाफ एकजुटता बनाना है.

वहीं गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. तीन विधायकों के इस्तीफे देने के बाद विपक्षी कांग्रेस हरकत में आगयी है और अपने विधेयकों को बचाने में जुट गई है. इसी कड़ी में पार्टी ने अपने 19 विधायकों को राजस्थान भेज दी है. ये सभी विधायक राजस्थान के एक रिसॉर्ट में रूकेंगे.

Next Article

Exit mobile version