स्मार्ट मीटर स्थापना में देरी कर रही एजेंसियों पर होगी कार्रवाई, उपभोक्ता सुविधा में बाधा स्वीकार्य नहीं

ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल मनोज कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर स्थापना में देरी कर रही एजेंसियों पर कार्रवाई की जायेगी

By DURGESH KUMAR | December 2, 2025 11:29 PM

ऊर्जा सचिव ने समीक्षा, निर्बाध बिजली आपूर्ति से लेकर साइबर सुरक्षा तक दिए निर्देश

संवाददाता, पटना :

ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल मनोज कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर स्थापना में देरी कर रही एजेंसियों पर कार्रवाई की जायेगी और उपभोक्ता सुविधा में किसी भी तरह की बाधा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया गया. मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को विद्युत भवन में समीक्षा बैठक में निर्बाध बिजली आपूर्ति, राजस्व वसूली, कंज़्यूमर टैगिंग, और साइबर सुरक्षा पर जोर दिया. एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार सहित विभाग के वरीय अधिकारियों को कहा कि उपभोक्ताओं को बिना वजह बिजली कटौती का सामना न करना पड़े, इसके लिए फीडर सुधार कार्य समय पर पूरा किया जाए. साथ ही बिलिंग संबंधी शिकायतों के निपटारे के लिए सात दिनों की सीमा तय की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है