इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर जिले के 76 स्कूलों ने एक भी स्टूडेंट का प्रोफाइल नहीं किया अपडेट, हाेगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग की ओर से सख्ती बरते जाने के बाद भी जिले के 76 निजी और सरकारी स्कूलों की ओर से अब तक एक भी स्टूडेंट का प्रोफाइल अपडेट नहीं किया गया है.
-लापरवाही बरतने वाले स्कूलों का रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग की ओर से सख्ती बरते जाने के बाद भी जिले के 76 निजी और सरकारी स्कूलों की ओर से अब तक एक भी स्टूडेंट का प्रोफाइल अपडेट नहीं किया गया है. इसमें सबसे अधिक माध्यमिक स्कूल 49, हाइस्कूल 17 और प्लस टू स्कूल तीन हैं. इसके अलावा नौ ऐसे स्कूल हैं, जहां कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इ-शिक्षा कोष पर एक भी स्टूडेंट का प्रोफाइल अपडेट नहीं करने में सबसे अधिक 25 पटना सदर के स्कूल हैं. वहीं सबसे कम मोकामा का एक स्कूल है. जिन स्कूलों ने अब तक एक भी स्टूडेंट का प्रोफाइल अपडेट नहीं किया है, उन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि चयनित किये गये इन 76 स्कूल प्रबंधकों को 10 दिनों के अंदर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित तिथि के बाद भी स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं होता है, तो स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा.
इन प्रखंड के इतने स्कूलों ने एक भी स्टूडेंट का प्रोफाइल नहीं किया अपडेट
प्रखंड- स्कूलों की संख्या
पटना सदर- 25
पालीगंज- 4बिक्रम- 2
बिहटा- 7नौबतपुर- 3
मनेर- 2दानापुर- 2
फुलवारीशरीफ- 3संपतचक- 6
मसौढ़ी- 4दनियावां- 3
बख्तियारपुर- 3बाढ़- 2
मोकामा- 1अथमलगोला- 6
पंडारक- 3डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
