Patna News: पटना में कचरा फैलाने वालों पर हुई कार्रवाई, इस इलाके से वसूला गया सबसे ज्यादा जुर्माना
Patna News: पटना नगर निगम ने 15 अगस्त से ‘कचरे से आज़ादी’ अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान गंदगी फैलाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. पिछले 15 दिनों में पटना सिटी अंचल में सबसे ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.
Patna News: शहर को साफ और प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए नगर निगम ने 15 अगस्त से ‘कचरे से आज़ादी’ अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत वार्ड स्तर पर विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो हर दिन अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज रही हैं. इन टीमों का मुख्य काम है – सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकना और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करना. पिछले 15 दिनों के आंकड़े बताते हैं कि सबसे अधिक कार्रवाई पटना सिटी अंचल में हुई है. कंगन घाट से गुरुद्वारा और चौक मोड़ तक नगर निगम की टीमों ने प्लास्टिक कचरा और अतिक्रमण पर सख्ती दिखाई और अब तक 13 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
1000 रुपये का लगाया गया जुर्माना
यहां चिरैयाटांड़ और धनुकी मोड़ पर दो लोगों को 500 ग्राम प्लास्टिक कचरा फैलाने के आरोप में पकड़कर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. दूसरी ओर बांकीपुर अंचल में अब तक कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है.
2 अक्तूबर तक चेलगा अभियान
नगर निगम ने साफ किया है कि यह अभियान 2 अक्तूबर तक चलेगा और इस दौरान शहर को गंदगी फैलाने और प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. निगम का कहना है कि इसका मकसद सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों में साफ-सफाई और प्लास्टिक मुक्त शहर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
क्या है कचरे से आजादी थीम का मकसद
नगर निगम का यह अभियान “कचरे से आज़ादी” थीम पर चल रहा है. इसका मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. वार्ड स्तर पर गठित टीमें रोज़ाना निरीक्षण कर रही हैं और कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं.
अबतक 13000 वसूला गया
अब तक इस विशेष अभियान के दौरान नगर निगम ने 13,000 रुपये का जुर्माना वसूला है. सबसे अधिक कार्रवाई पटना सिटी अंचल में हुई है, जहां कंगन घाट से गुरुद्वारा और चौक मोड़ तक प्लास्टिक कचरा और अतिक्रमण के मामलों में कड़ी सख्ती बरती गई.
Also Read: बिहार की जीविका दीदियां बनी देश की नंबर 1 बिसनेस आइकॉन, मात्र इतने पैसों से की थी शुरुआत
