शराब तस्करों पर सीएए के तहत हो रही कार्रवाई : सदा

मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि शराब तस्करों के विरुद्ध सीएए के तहत कार्रवाई की जा रही है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

By RAKESH RANJAN | April 11, 2025 1:30 AM

पटना . मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि शराब तस्करों के विरुद्ध सीएए के तहत कार्रवाई की जा रही है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मंत्री रत्नेश सदा ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद रहीं. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.पपत्रकारों से बातचीत में मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश की आधी आबादी के सच्चे हितैषी हैं. उन्होंने महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है