चार दिन से लापता युवक सड़ा गला शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

patna news: दानापुर. 19 अप्रैल से लापता युवक का बृज नारायणपुर बधार से सड़ा गला शव मंगलवार की दोपहर पुलिस ने बरामद किया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 23, 2025 12:11 AM

दानापुर. 19 अप्रैल से लापता युवक का बृज नारायणपुर बधार से सड़ा गला शव मंगलवार की दोपहर पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मुसहरी निवासी रामशीष मांझी के 19 वर्षीय पुत्र संजय मांझी के रूप में हुई. परिजनों ने हत्या कर शव को बधार में फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई समीर ने बताया कि 19 अप्रैल की सुबह मां से बोला की दोस्त के साथ बाराती जा रहे हैं. जब घर नहीं आया तो अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, पर कहीं कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को जब लोगों ने खेत में गये तो बदबू आ रही थी और देखा कि एक शव फेंका हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की बृज नारायणपुर बधार में एक युवक का सड़ा गला शव फेंका हुआ है. जब हमलोग गये तो देखा की शर्ट से उसकी पहचान की गयी. मृतक के चेहरे से पहचान नहीं हो पा रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर जांच पड़ताल की. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है