अपराधियों से उपहार लेने का आरोप, थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण
विदाई समारोह में शराब माफिया, बालू माफिया और आपराधिक प्रवृति से जुड़े लोगों से गिफ्ट लेने के आरोप में तत्कालीन बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार को एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है.
संवाददाता, पटना
एसपी ने बताया कि विदाई समारोह में प्राप्त उपहारों का अलग से मूल्यांकन कराया जायेगा. वहीं सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति की भी जांच की जायेगी. तत्कालीन थानाध्यक्ष ने सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना विदाई समारोह आयोजित किया और उसमें शामिल भी हुए. इसमें नियम के दोषी भी पाये गये है. इसके अलावा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
