चोरी का आभूषण खरीदने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

.मसौढ़ी थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने मंगलवार को नगर के लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक सह गंगाचक मलिकाना विनोद प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार को उसके प्रतिष्ठान से ही गिरफ्तार कर लिया.

By MAHESH KUMAR | September 24, 2025 12:12 AM

मसौढ़ी .मसौढ़ी थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने मंगलवार को नगर के लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक सह गंगाचक मलिकाना विनोद प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार को उसके प्रतिष्ठान से ही गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मसौढ़ी थाना कांड संख्या 89/22 के मामले में नगर के जेलरोड स्थित एक मकान में भीषण चोरी हुई थी. उस वक्त गृहस्वामी पटना शास्त्री नगर निवासी राजू सिंह की पत्नी सीमा कुमारी ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त बदमाश गिरफ्तार किये गये थे. उनकी निशानदेही पर सन्नी कुमार की दुकान से चोरी गयी आभूषण बरामद हुई थी. पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया था कि इसी दुकान में चोरी के आभूषण की बिक्री की थी. इस मामले में वह फरार था जिसे गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है