पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी हाइवा में मारी टक्कर, भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत

Accident News: पटना जिले के बाढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. फोरलेन पर एक ट्रक ने खड़ी हाइवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

By Abhinandan Pandey | March 19, 2025 1:05 PM

Accident News: पटना जिले के बाढ़ में फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हो गया. थाना क्षेत्र के बेलौर गांव के पास तेज रफ्तार आलू लोडेड ट्रक एक खड़ी हाइवा से टकरा गया. जिससे ट्रक ड्राइवर नयन दास की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का बताया जा रहा है.

हादसे से पहले जल रही थी बैक लाइट

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाइवा सड़क किनारे खड़ी थी और उसकी बैक लाइट भी ऑन थी. इसके बावजूद ट्रक तेज रफ्तार में आया और सीधा पीछे से हाइवा में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक मालिक, जो खुद गाड़ी चला रहा था. उसकी जान चली गई, जबकि खलासी को मामूली चोटें आई हैं.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

ओवरस्पीड बना हादसे की वजह

वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति में था. अचानक ब्रेक लगाने के बावजूद नियंत्रण नहीं हो सका और सीधी टक्कर हो गई. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीणों की नींद तक खुल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.