अभाविप के छात्रों ने किया प्रदर्शन, जख्मी छात्रा फिर से परीक्षा केंद्र में हुई बेहोश
अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में चल रहे ग्रेजुएशन सेमेस्टर वन का परीक्षा चल रहा है. बुधवार के दिन दूसरी पाली के परीक्षा में प्रवेश करने के दौरान मुख्य गेट पर भगदड़ मच जाने के चलते कुछ छात्राएं जख्मी हो गयी थी, जिसमें एक छात्रा की हालत बिगड़ गयी थी. घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
बाढ़. अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में चल रहे ग्रेजुएशन सेमेस्टर वन का परीक्षा चल रहा है. बुधवार के दिन दूसरी पाली के परीक्षा में प्रवेश करने के दौरान मुख्य गेट पर भगदड़ मच जाने के चलते कुछ छात्राएं जख्मी हो गयी थी, जिसमें एक छात्रा की हालत बिगड़ गयी थी. घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. कॉलेज परिसर में पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन का पुतला जलाया और महाविद्यालय की प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर भगदड़ की घटना की जांच करने की मांग की है. साथ ही इस तरह की घटना भविष्य में और न घटे सुनिश्चित करने की बात कही है. वहीं गुरुवार की परीक्षा में भी घायल छात्र की तबीयत अचानक परीक्षा केंद्र पर ही बिगड़ गयी और छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने सीटी स्कैन करवाने की बात कही है. घटना के बाद फिर कॉलेज प्रबंधन ने हाथ उठा दिया. आखिरकार स्थानीय लोगों द्वारा छात्र को परीक्षा केंद्र से मोटरसाइकिल पर बेहोशी की हालत में अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
