आकाश सिंह पर जातीय नफरत फैलाने का आरोप

. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह के खिलाफ पटना साइबर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.

By RAKESH RANJAN | July 14, 2025 1:02 AM

पटना. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह के खिलाफ पटना साइबर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. लोजपा (रा.) के प्रवक्ता मनीष सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जातीय नफरत फैलाने और समाज में वैमनस्य पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.13 जुलाई 2025 को दर्ज की गई एफआइआर में मनीष सिंह ने आरोप लगाया कि सिवान जिले के मलमलिया चौक पर 4 जुलाई को हुए हत्याकांड को लेकर आकाश सिंह और अन्य लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर भ्रामक, उत्तेजक और जातीय भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट साझा की हैं.शिकायत में कहा गया है कि इन पोस्टों से समाज में शांति और सद्भावना को ठेस पहुंच रही है तथा विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है