Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मौसम का होगा खेला, नवरात्रि में उमस से मिलेगी राहत या दुर्गा पूजा में भीगेंगे पंडाल?

Aaj Bihar ka Mausam: नवरात्रि के पहले दिन जहां बिहार का मौसम शुष्क और उमस भरा है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर से तस्वीर बदल सकती है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया सिस्टम पूरे प्रदेश को भिगो सकता है.

By Pratyush Prashant | September 22, 2025 6:21 AM

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में इस वक्त मौसम ने लोगों को उलझन में डाल रखा है. एक तरफ दिन में चटक धूप और उमस से लोग परेशान हैं, दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र लगातार चेतावनी जारी कर रहा है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है.

नवरात्रि की शुरुआत शुष्क और हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई है, लेकिन दुर्गा पूजा के समय आसमान खुलकर बरस सकता है.

धूप-उमस और हल्की बारिश की उम्मीद

सोमवार यानी नवरात्रि के पहले दिन राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन बाकी जिलों में आसमान धूप और बादलों के बीच खेलता रहेगा. रविवार को पूरे बिहार में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई थी. राजधानी पटना में तेज धूप और उमस से लोग बेहाल रहे.

IMD के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बेहद कमजोर रहेंगी. तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान फिलहाल 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. सुबह-सुबह धुंध और हल्का कोहरा भी कई जगहों पर नजर आ रहा है.

मानसून एक्टिव, लेकिन कमजोर

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अभी बिहार में सक्रिय है, लेकिन इसकी ताकत कम हो गई है. रविवार को पूरे राज्य में एक भी बूंद बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ लाइन के कारण स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर और पश्चिमी बिहार में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. हालांकि, इसका असर व्यापक नहीं होगा. फिलहाल, 24 सितंबर तक राज्य में किसी भी जिले के लिए कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है.

25 सितंबर से बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग की नजर अब बंगाल की खाड़ी पर है. उत्तरी अंडमान सागर और म्यांमार तट पर सक्रिय चक्रवात अगले 24 घंटे में उत्तर बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है. इसका असर बिहार के मौसम पर दिखेगा.

सबसे अहम बात यह है कि 25 सितंबर के आसपास म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. अगर यह सिस्टम मजबूत हुआ, तो इसका असर सीधे बिहार पर पड़ेगा और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

दुर्गा पूजा में पंडाल भीगने की आशंका

मौसम विभाग का अनुमान है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिहार में तेज बारिश हो सकती है. पूजा पंडालों की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह खबर चिंता की भी है और राहत की भी. चिंता इसलिए कि त्योहारों के बीच बारिश से कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है. राहत इसलिए कि लगातार उमस और गर्मी से परेशान लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 सितंबर से बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगेंगी और अक्टूबर की शुरुआत तक इसका असर रह सकता है.

लोगों की परेशानी बनी उमस

मौसम की इस अनिश्चितता के बीच आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या उमस है. दिन में चटक धूप और तापमान में बढ़ोतरी से लोग बेचैन हैं. बिजली की कटौती से हालात और बिगड़ रहे हैं. रविवार को पटना और आसपास के इलाकों में लोग उमस से बेहाल होकर शाम तक ठंडी हवा और बारिश की आस लगाए रहे, लेकिन आसमान साफ ही रहा.

नवरात्र से दुर्गा पूजा तक मौसम का सफर

साफ है कि नवरात्रि की शुरुआत शुष्क मौसम और हल्की बूंदाबांदी से हो रही है. 24 सितंबर तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है. लेकिन 25 सितंबर के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र अगर बिहार तक असर डालता है तो दुर्गा पूजा का माहौल बारिश से सराबोर हो सकता है.

त्योहारों के मौसम में जहां लोग पूजा और उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं आसमान का खेल अभी भी अनिश्चित है. बिहारवासी अब इंतजार कर रहे हैं कि 25 सितंबर से शुरू होने वाले इस बदलाव का रुख उनकी खुशियों में इजाफा करेगा या पूजा के रंग में खलल डालेगा.

Also Read: खत्म नहीं हो रही सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की मुसीबत, अब इस पार्टी ने 11 सीटों पर ठोकी दावेदारी