Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार के 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 72 घंटों के लिए IMD की चेतावनी

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार के 11 जिलों में आज मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले 72 घंटों तक राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का दौर जारी रहेगा.

By Preeti Dayal | September 11, 2025 8:01 AM

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज कई जिलों में बुधवार की शाम से ही बिगड़ना शुरू हो गया. इस बीच आज यानी कि गुरुवार को बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही अगले 48 से 72 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का दौर जारी रहेगा.

इन 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पटना, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, वैशाली, शिवहर, गोपालगंज, सारण, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और सीवान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन सभी जिलों में आज भारी बारिश के साथ कई जगहों पर जोर से बिजली चमकने, ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.

2 से 3 दिनों तक बिगड़ा रहेगा मौसम

इसके अलावा अगले 2 से 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने और खासकर किसानों को खुले मैदान में नहीं रहने की अपील की गई है. आज सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हैं जबकि कई जिलों में झमाझम बारिश भी हुई.

पटना में मौसम का हाल

राजधानी पटना की बात करें तो, आज सुबह-सुबह पटना के कई इलाकों को काले बादलों ने घेर लिया. इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. पिछले कई दिनों से पटना के लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही थी. लेकिन, इस बीच आज मौसम विभाग ने आज पूरे दिन पटना में बादल छाए रहने के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.

लगातार बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी

बिहार में मौसम बिगड़ने को लेकर विभाग ने यह वजह बताई है कि, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ. इससे पटना में हवा नमी लेकर आ रही है. इस कारण अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई जिलों में मध्यम और भारी बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल, पहाड़ों में बारिश और प्रयागराज और वाराणसी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए बिहार के कई जिले में फिर बाढ़ की आशंका गहरा गई है.

Also Read: अब अपराधियों की खैर नहीं! बिहार पुलिस में जल्द शामिल होंगे ये 30 मेहमान, हैदराबाद से मिली है ट्रेनिंग