Aaj Bihar ka Mausam: कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, गुलाबी ठंड की दस्तक, मॉनसून की विदाई करीब

Aaj Bihar ka Mausam: सुबह की हवा में घुली ठंडक, आसमान पर तैरता कोहरा और धूप में घुली मिठास… बिहार में मौसम अब पूरी तरह बदल चुका है. बारिश को विदा कर गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है.

By Pratyush Prashant | October 10, 2025 3:25 PM

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मॉनसून अब लगभग विदाई की ओर है और मौसम ने करवट ले ली है. राज्यभर में बारिश का दौर थम गया है, सिर्फ सुपौल और किशनगंज में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. सुबह-शाम की हवा में ठंडक घुलने लगी है और नदियों के किनारे बसे गांवों में कोहरे की हल्की परत दिखने लगी है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 15 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में गुलाबी ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा. पटना समेत अधिकांश जिलों में दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की सिहरन का मौसम बना रहेगा.

कोहरे की चपेट में सुबह — हवा से घिरे ठंड की सिहरन

आज सुबह बिहार के कई इलाकों में हल्का-हल्का कोहरा छाया रहेगा. नदियों के किनारे बसे गाँवों में सुबह का दृश्य धुंधलका रहा और तापमान ठंडक की ओर झुका रहा. धीरे-धीरे दिन बढ़ने के साथ ही हवा की गति बढ़ने तथा सूर्य की किरणों के असर से कोहरे की परत हटेगी, लेकिन गुलाबी ठंड का असर बरकरार रहेगा. शाम होते-होते हवाएँ फिर तेज होकर ठंडक बढ़ा सकती हैं.

उत्तर-पश्चिमी दिशाओं की शुष्क हवाओं ने अब पूरी तरह सक्रियता पकड़ी है. इन हवाओं के असर से न सिर्फ हवा में नमी घटेगी, बल्कि रात और सुबह का तापमान धीरे-धीरे नीचे की ओर खिसकने लगेगा.

बिहार का “आज” — IMD पटनाः मौसम का मिजाज

भारत मौसम विज्ञान विभाग, पटनानेशनल वेब पोर्टल के अनुसार, आज पटना एयरपोर्ट पर वर्तमान तापमान लगभग 25.4 °C दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना और अन्य जिलों में दिन का अधिकतम तापमान करीब 32 °C और रात का न्यूनतम लगभग 23-24 °C रहने का अनुमान है.

मॉनसून की विदाई की तैयारी — कब होगी औपचारिक विदाई?

आज सुपौल और किशनगंज में बहुत हल्की बारिश का अंदेशा जरूर है — बाकी सभी हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा — बारिश की संभावना नगण्य है. इसीलिए किसी भी ज़िलाई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो, आने वाले 10–15 अक्टूबर के बीच बिहार से मॉनसून की औपचारिक विदाई हो सकती है. जब तक यह नहीं हो जाता, कुछ इलाकों में हल्की छाप बरकरार रह सकती है.

वर्तमान मौसम प्रणालियों और शुष्क हवाओं की सक्रियता को देखकर, अगले 3–4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं आएगा — दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंडक बनी रहेगी.

पटना का मौसम — धूप और धीरे-धीरे ठंडी साँसे

पटना में आज धूप भरपूर रहेगी. गुलाबी ठंड का एहसास सुबह-शाम ज़्यादा होगा. अधिकतम तापमान 32 °C के करीब रहने के संकेत हैं, जबकि रात में तापमान नीचे झुक सकता है. दिन के उजाले से राहत मिलेगी, लेकिन हवा में तेज़ ठंडक का एहसास भी रहेगा.

मौसम विभाग के रुझान और स्थानीय आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बारिश अब बिहार के लिए लगभग इतिहास बन चुकी है और ठंडी हवाओं का बोलबाला होने वाला है.

Also Read: ‘चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा’, तेजस्वी के ऐलान की मांझी ने ऐसे निकाली हवा