पांच महीने से स्कूल में एक भी बच्चे का नहीं बना आधार कार्ड

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों में आधार सेंटर बनाया गया था.

By AMBER MD | August 22, 2025 8:18 PM

-सरकारी स्कूलों में खुले 40 आधार केंद्र बंद, जनवरी से मार्च तक बने 3.20 लाख बच्चों का आधार

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों में आधार सेंटर बनाया गया था. लेकिन पिछले पांच माह से जिले के 40 स्कूलों में बनाये गये आधार सेंटर को बंद कर दिया गया है. स्कूलों में आधार सेंटर बंद होने की वजह से वैसे विद्यार्थी, जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है, उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से मार्च महीने तक 3.20 लाख बच्चों का आधार बना है. जबकि मार्च तक 4.40 हजार बच्चों का आधार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. इस नियम के तहत कक्षा एक 12 वीं तक में पढ़ाई कर रहे प्रत्येक बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य है. जिले के चयनित 40 स्कूलों में बनाये गये आधार सेंटर पर बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए एससीइआरटी की ओर से कंप्यूटर सहित अन्य मशीन लगायी गयी थीं, जिसका संचालन एजेंसी द्वारा बहाल किये कंप्यूटर ऑपरेटर कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी को पैसे नहीं मिलने के कारण सरकारी स्कूलों में बने आधार केंद्र पिछले पांच माह से बंद पड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है