हथियार दिखा युवक से लूटपाट
patna news: पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में बदमाशों ने गुरुवार की सुबह एक युवक से लूटपाट की है. पीड़ित युवक प्रिंस व स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लखनऊ से पटना अपने घर आ रहा था.
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में बदमाशों ने गुरुवार की सुबह एक युवक से लूटपाट की है. पीड़ित युवक प्रिंस व स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लखनऊ से पटना अपने घर आ रहा था. भूतनाथ रोड में एटीएम के पास एक युवक आया और पिस्टल निकाल कर मोबाइल फोन व रुपये लूट लिया. विरोध करने पर पिस्टल से वट से मार प्रहार किया. पीड़ित की शोर सुन आसपास के जुट गये. इसी बीच घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गये. थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि ऐसी किसी तरह की शिकायत दर्ज कराने कोई नहीं आया है. बाइक चोरी में गिरफ्तार पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने बाइक चोरी में एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि भूतनाथ रोड शनि मंदिर एमआइजी निवासी भोलू कुमार को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद वाहन चोरी गिरोह में शामिल अन्य चोरों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार भोलू पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
