चचेरे भाई का दाह संस्कार करने गया युवक गंगा में बहा, लापता
दियारा के माधोपुर गंगा घाट पर चचेरे भाई का दाह संस्कार करने गया युवक गंगा नदी की तेज धारा में बह गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.
दानापुर. दियारा के माधोपुर गंगा घाट पर चचेरे भाई का दाह संस्कार करने गया युवक गंगा नदी की तेज धारा में बह गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान शाहपुर थाने के माधोपुर निवासी धनपत साव के 46 वर्षीय पुत्र सुनील साव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि माधोपुर निवासी संजय साव की बीमारी से मौत होने पर उनके शव का दाह संस्कार के लिए शुक्रवार को दोपहर में माधोपुर गंगा घाट पर ले जा रहे थे. तभी गंगा की तेज धारा में बह जाने से गहरे पानी में डूबने से सुनील साव की मौत हो गयी. काफी प्रयास के बाद परिजनों ने शव को बरामद किया गया. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से पूरा दियारा जलमग्न हो गया है. घटना की सूचना पर जिला परिषद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रंजीत यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गंगा की तेज धारा में डूबने से सुनील की मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
