गुजरात में ट्रेन से कटने से मनेर के युवक की मौत

गुजरात के अहमदाबाद स्थित दहोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मनेर के एक युवक की मौत हो गयी.

By MAHESH KUMAR | September 11, 2025 11:56 PM

मनेर. गुजरात के अहमदाबाद स्थित दहोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मनेर के एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि मनेर की सिंघाड़ा पंचायत के टिलहरी गांव के रहने वाले सुदर्शन मांझी का 30 वर्षीय पुत्र रामकुमार मांझी दो दिन पहले मजदूरी करने के लिए गुजरात के लिए घर से निकला था. इस बीच रास्ते में अहमदाबाद के दहोद रेलवे स्टेशन पर किसी काम से उतरने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन से कटने के कारण रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है