अर्धनिर्मित फ्लोर मिल के काम में लगे मजदूर की गिरने से मौत
मंगलवार को बिहटा औद्योगिक क्षेत्र स्थित अर्धनिर्मित पंचकन्या फ्लोर मिल में सुबह करीब 11 बजे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया.
बिहटा. मंगलवार को बिहटा औद्योगिक क्षेत्र स्थित अर्धनिर्मित पंचकन्या फ्लोर मिल में सुबह करीब 11 बजे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. फ्लोर मिल के फिटिंग कार्य में लगे 24 वर्षीय मजदूर विकास कुमार, निवासी गोकुलपुर, बिरहीम बाजार (मुजफ्फरपुर), ऊंचाई से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची, कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों के हंगामे के बाद कंपनी प्रबंधन ने उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. मृतक के चाचा नन्दलाल साव ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, विकास एलीवेटर (लिफ्ट) पर चढ़कर काम कर रहा था. काम के दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा. मौके पर सुरक्षा के लिए आवश्यक सेफ्टी उपकरण भी नहीं थे. सहकर्मी अजय कुमार और नंदन कुमार ने उसे इएसआइसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वह आठ महीनों से ठेकेदार के अधीन निर्माण कार्य में लगा हुआ था. उसकी शादी इसी वर्ष नवंबर में तय थी. तीन भाइयों में सबसे छोटे होने के कारण परिवार पर गहरा सदमा है. बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
