तीज पर्व पर नहाने गयी महिला डूबी, मौत

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में सोमवार की दोपहर तीज के नहाए-खाए की खुशियां मातम में बदल गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 26, 2025 12:59 AM

मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में सोमवार की दोपहर तीज के नहाए-खाए की खुशियां मातम में बदल गयी. गांव की 25 वर्षीय विवाहिता ऋषि देवी की पानी से भरे पइन में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, ऋषि देवी गांव के महेश कुमार चौधरी की पत्नी थी. सोमवार दोपहर वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ अपने घर के पास स्थित पइन (आहार) में नहाने गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी.

बाढ़ के पानी में डूबने से अधेड़ की गयी जान

फतुहा. सोमवार को थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर गांव के मुसहरी टोला एक अधेड़ की बाढ़ के पानी भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गयी. मृतक कि पहचान गिरानी मांझी 50वर्ष के रूप हुई है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह गिरानी मांझी शौच करने जा रहा था की उसका पैर स्लिप कर गया और घर के सामने बाढ़ के जमा हुए पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. घंटों बाद जब वह नहीं मिला तो परिजन उसकी खोज बिन करने लगे तो करीब तीन घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ.

पालीगंज में नदी में स्नान करने गया किशोर डूबा, मौत

पालीगंज. स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से एक किशोर पुनपुन लोआई नदी में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शव को बाहर निकाला. किशोर की पहचान दहिया पंचायत के बसंत बिगहा निवासी सुनील पाल के पुत्र रोशन कुमार 12 वर्ष के रूप में हुई है. बसंत बिगहा निवासी रोशन कुमार पास के लोआई नदी में नहाने गया था, पानी के तेज बहाव के कारण किशोर गहरे पानी में चल गया, और आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक डूब गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है