संपत्ति विवाद में महिला को गोली मारी, पति और बेटे पर आरोप
पालीगंज. टेंपो से अपने मायके आ रही एक महिला को उसके पति, पुत्र व बहु ने संपत्ति विवाद में गोली मार दी.
पालीगंज. टेंपो से अपने मायके आ रही एक महिला को उसके पति, पुत्र व बहु ने संपत्ति विवाद में गोली मार दी. इस घटना में महिला घायल हो गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी . मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएचसी पालीगंज लाया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया. पीड़ित महिला की पहचान जहानाबाद के टेनी बिगहा निवासी 50 वर्षीय शर्मिला देवी के रूप में हुई है . जानकारी के मुताबिक, शर्मिला अपने ससुराल जहानाबाद जिले के टेनी बिगहा गांव से अपने मायके पालीगंज टेंपो से आ रही थी. अभी वह चंढोस मठिया गांव के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहेबाइक सवार लोगों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंच पुलिस ने शर्मिला को उठाकर इलाज के लिए पीएचसी पालीगंज लाया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी 1 -राजीव चंद्र सिंह पीएचसी पहुंच मामले की जांच में जुट गये. वही इलाजरत महिला ने बताया कि उनके दोनों बेटों के बीच कुछ दिन पूर्व से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. जहानाबाद थाने में पूर्व में मामला पहुंचा था.वह टेंपो से जहानाबाद से अपने मैके पालीगंज आ रही थी. इसी बीच उसके पति, बड़े बेटे व बड़ी बहु ने मिलकर उसे गोली मार दी है . डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
