पीएमसीएच की नर्स के घर से छह लाख नकद व जेवर समेत 15 लाख की चोरी
पीएमसीएच में कार्यरत स्टाफ नर्स और व्यवसायी पति के बंद मकान से छह लाख नकद और आभूषण समेत करीब 15 लाख की संपत्ति दिनदहाड़े चोरी हो गयी है.
प्रतिनिधि, पटना सिटी पीएमसीएच में कार्यरत स्टाफ नर्स और व्यवसायी पति के बंद मकान से छह लाख नकद और आभूषण समेत करीब 15 लाख की संपत्ति दिनदहाड़े चोरी हो गयी है. घटना अगमकुआं थाना के रशीदा चक के त्रिलोक नगर स्थित आवास पर हुई है. जहां पर चार मंजिला मकान में छत के रास्ते चोर घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया है. परिजनों ने बताया कि नर्स अपनी ड्यूटी और पति कारोबार के सिलसिले में हिलसा गये थे. इसी बीच में चोरों के सक्रिय गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि घर में लगा सीसीटी कैमरा खराब है. ऐसे में पुलिस आसपास में लगे कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है. श्वान दस्ता से भी चोरी की गुत्थी सुलझाने का कार्य किया जा रहा है. पति गये थे हिलसा और नर्स गयी थी ड्यूटी पर पीड़िता नर्स मंजू कुमारी ने बताया कि पति सुधीर कुमार किताब कॉपी के व्यवसायी है. गुरुवार की सुबह पति अपने काम से हिलसा और वह दोपहर में ड्यूटी पर जाने के लिए पीएमसीएच निकल गयी. दिन में चोर उनके घर में छत के रास्ते घुसे. पीड़िता के अनुसार सोने का हार, कंगन, हसली, कान की बाली समेत अन्य आभूषण और छह लाख नगद चोरी हुआ है. नगद राशि पति के व्यावासी के लिए था. पीड़िता ने बताया कि मामला उस समय प्रकाश में आया,जब वो डय़ूटी से रात नौ बजे के बाद घर पहुंची. डायल 112 पर घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग पंद्रह लाख की संपित्त चोरी होने की प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
