तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार छात्र को कुचला, मौत

बिहटा-मुख्य फोरलेन पर तेज रफ्तार एक हाइवा ने एक बाइक सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी.

By MAHESH KUMAR | August 11, 2025 12:54 AM

प्रतिनिधि, नौबतपुर बिहटा-मुख्य फोरलेन पर तेज रफ्तार एक हाइवा ने एक बाइक सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी, जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा. जानकारी के अनुसार, नौबतपुर के छोटी टंगरैला गांव का रहने वाला छात्र सत्यम कुमार (19 वर्ष) इंटरमीडिएट पढ़ाई पास कर आगे की पढ़ाई की तैयारी में जुटा था. रविवार को वह बाइक से कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई के लिए जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार में रहे दनियावां से बिहटा की ओर जा रहे हाइवा ने बाइक सवार छात्रा को रौंद दिया.दुर्घटना में बाइक सवार छात्र गाड़ी के पिछले चक्के के बीच में आ गया और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. नौबतपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में छात्र की मौत हो गयी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है