साइबर अपराध नियंत्रण के लिए बनेगा विशेष सेंटर
राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए आर्थिक अपराध इकाई के तहत सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसओसी) स्थापित किया जायेगा.
संवाददाता, पटना राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए आर्थिक अपराध इकाई के तहत सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसओसी) स्थापित किया जायेगा. गृह विभाग ने इसके लिए 14.74 करोड़ रुपये जारी किये हैं. आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह केंद्र चरणबद्ध तरीके से विकसित होगा.अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर व उपकरणों के माध्यम से साइबर अपराध की रोकथाम व निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि मधेपुरा से हाल ही में तीन साइबर अपराधी रामप्रवेश कुमार, विकास कुमार और मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी रतवारा थाना के कपसिया गांव के रहने वाले हैं. इओयू की पूछताछ में सामने आया कि इन अपराधियों ने यू-ट्यूब और गूगल के माध्यम से साइबर फर्जीवाड़ा करना सीखा था. ये आधार डेटा और बॉयोमेट्रिक अपलोड के अलावा आधार सत्यापन संबंधी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके यूआइडीएआइ वेबसाइट से लोगों का बॉयोमेट्रिक डेटा चुराते थे. इसके अलावा दूसरे लोगों के बॉयोमेट्रिक डेटा को फिंगरप्रिंट सिलिकॉन में बनाकर ठगी की जाती थी. मामले की आगे की जांच इओयू कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि इस तरह का कंटेंट यू-ट्यूब और गूगल पर कैसे उपलब्ध था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
