कर्बला के शहीदों की याद में निकला 72 ताबूत का जुलूस

शुक्रवार को गुलजारबाग इमाम बारगाह इमाम बांदी बेगम वक्फ स्टेट में निकाले गये बहत्तर ताबूत जुलूस का. हजरत इमाम हुसैन और 72 अंसारों की शहादत का जिक्र एक के बाद एक आरंभ हुआ

By MAHESH KUMAR | August 9, 2025 1:16 AM

पटना सिटी. ..कर्बला के शहीदों की यू याद मनाते है, बहत्तर का ताबूत उठाते हैं, ..शहादत एक ऐसी दास्तां है, सिमटे तो करवला है, फैले तो दो जहां है, इसी तरह करबला के शहीदों का दर्द सुनते गमगीन मंजर के बीच जायरीनों की आंखें नम हो गयी. मौका था शुक्रवार को गुलजारबाग इमाम बारगाह इमाम बांदी बेगम वक्फ स्टेट में निकाले गये बहत्तर ताबूत जुलूस का. हजरत इमाम हुसैन और 72 अंसारों की शहादत का जिक्र एक के बाद एक आरंभ हुआ, उपस्थित जायरीनों की आंखें नम होती गयी. सबसे पहले तलावते कलाम पाक से सैयद एहफाम अब्बास रिजवी ने शुरुआत की. इसके बाद सैयद जररार हुसैन ने सोजखानी,सैयद नासिर अब्बास साहिब पेशखानी,एस. फररूख हुसैन नकवी मर्सिया पढ़ा. मजलिस में मौलाना सैयद आबिस काजमी जरवली साहिब ने तकरीर की.फिर शुरु हुआ शहीदों के शहादत गाथा. बहत्तर ताबूत के मंजर को जीवंत करते मौलाना रवीश शिराजी साहिब ने एक एक शहीदों का जिक्र करते ताबूत निकाल उपस्थित जायरीनों के बीच लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है