सोलर पैनल के गोदाम में आग लगी, लाखों की क्षति
बाइपास थाना के महादेव स्थान के समीप स्थित सोलर पैनल की वेयर हाउस गोदाम में सोमवार की सुबह ांच बजे आग लग गयी.
प्रतिनिधि, पटना सिटी
बाइपास थाना के महादेव स्थान के समीप स्थित सोलर पैनल की वेयर हाउस गोदाम में सोमवार की सुबह ांच बजे आग लग गयी. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई होगी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ यूनिट ने आग को बुझाया. इस दौरान वेयर हाउस के सो रहे गार्ड राजेश कुमार को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. आगलगी की घटना से वहां अफरातफरी मच गयी थी. आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर बाइपास थाना की पुलिस भी पहुंची औरमामले में छानबीन की. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह वेयर हाउस से तेज धुआं के साथ आग की लपटें निकलने लगी. देखते ही देखते धुआं फैल गया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने गार्ड को जगाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन गार्ड जागा तो देखा कि आग की लपटें तेज हो गयी है. क्योंकि वेयरहाउस का गेट अंदर से बंद था. इसी बीच मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने गेट काट कर गार्ड को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया. आग लगने से वेयरहाउस में रखे गये सोलर प्लेट का मीटर, इनवर्टर, बैट्री व सोलर पैनल समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. सोलर सिस्टम से जुड़े अन्य महंगे सामान जले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
