बाढ़ के पानी में डूबने से किसान की हुई मौत, युवक लापता
थाना क्षेत्र के दुधेला गांव के पास बाढ़ के पानी में जलभरी करने गया युवक और हुलासी टोला में चारा लाने के दौरान किसान बाढ़ के पानी में डूब गये.
तिनिधि, मनेर
थाना क्षेत्र के दुधेला गांव के पास बाढ़ के पानी में जलभरी करने गया युवक और हुलासी टोला में चारा लाने के दौरान किसान बाढ़ के पानी में डूब गये. स्थानीय लोगो के प्रयास से किसान का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि डूबे युवक की तलाश में शाम तक एसडीआरएफ की टीम जुटी रही. घटना को लेकर दोनों लोगों के परिजनों में कोहराम मचा रहा.
बताया जाता है कि सावन के समापन को लेकर बिहटा समस्तु स्थान के रहने वाले श्याम बिहारी यादव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शुक्रवार की देर रात अपने दोस्तों के साथ जलभरी करने दुधेला गांव के पास गया था. इस बीच रोहित जलभरी के दौरान बाढ़ के पानी में दुधेला-मुंजी टोला पुल के पास डूब कर लापता हो गया. उसकी तलाश में शनिवार की शाम तक एसडीआरएफ की टीम जुटी रही, लेकिन डूबे हुए युवक का कहीं भी पता नहीं चल सका. वहीं हुलासी टोला के रहने वाले 69 वर्षीय किसान रामायण राय शुक्रवार की शाम को मवेशियों का चारा लाने के लिए बाढ़ के पानी से डूबे खेत में गये हुए थे. इस बीच वह खेत में बाढ़ के गहरे पानी में डूब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. परिवार वाले को शनिवार की सुबह घटना की जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन की. ग्रामीणों की तत्परता से खेत में बाढ़ के पानी से उनका शव निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
