थाने के सामने बाइक सवार ने छात्र को मारी गोली, जख्मी

मनेर. गुरुवार की दोपहर मनेर थाना के सामने बाइक सवार अपराधी ने एक छात्र को गोली मार कर घायल कर दिया.

By MAHESH KUMAR | September 5, 2025 1:15 AM

मनेर. गुरुवार की दोपहर मनेर थाना के सामने बाइक सवार अपराधी ने एक छात्र को गोली मार कर घायल कर दिया. सीने में गोली लगने से छात्र की हालत बिगड़ गयी है. घायल छात्र रामपुर तोफिर के हुलासी टोला निवासी जीतन राय का पुत्र राहुल कुमार है. वहीं गोली मारने वाले युवक की पहचान गोरया स्थान निवासी आतिश कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गयी है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त बाइक की भी पहचान कर ली गयी है. पुलिस बाइक के मालिक को हिरासत में लेकर घटना से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधी ने पास के ही एक लाइब्रेरी में पढ़ रहे युवक को फोन कर बुलाया और फिर थाने के ठीक सामने से टोला पर जाने वाले रास्ते पर उसे सीने में गोली मार दी. सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना से पहले दोनों युवक आपस में बहस कर रहे थे, जिससे लगता ऐसा लगता है कि किसी युवती के वीडियो को लेकर विवाद है. वहीं एसडीपीओ 2 अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गोली मारने वाला और घायल दोनों ही युवक पहले से ही परिचित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है