पिस्टल और मैगजीन के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
patna news: दानापुर. शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीती रात सरारी स्थित आइएसएम कॉलेज के पास से छापेमारी कर एक युवक को एक देसी पिस्टल, मैगजीन व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
दानापुर. शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीती रात सरारी स्थित आइएसएम कॉलेज के पास से छापेमारी कर एक युवक को एक देसी पिस्टल, मैगजीन व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आयुष कुमार मखदुमपुर दानापुर का निवासी है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद को सूचना मिली कि आइएसएम कॉलेज के पास एक युवक घटना के अंजाम देने के लिए घूम रहा है. इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आयुष कुमार को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन व एक मोबाइल बरामद किया गया है.
चेन झपटमार को पकड़ा, दो की तलाश
पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने महिला से चेन झपटमारी के आरोप में मालसलामी निवासी आशीष कुमार को पकड़ा है. जबकि घटना में शामिल दो की तलाश है. पुलिस ने बताया कि कुम्हरार निवासी महिला पूनम सिन्हा के बयान प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि वो भागवत नगर के पास बेटे को स्कूल बस में बैठा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन झपटमारों ने चेन झपट फरार होने लगे. शोर मचाने पर जुटे लोगों ने पीछा करते हुए हथियार दिखा कर भागने का प्रयास किया. इसी बीच एक बाइक से गिर गया. जिसे लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
