मोकामा में रेल पटरी में आयी दरार

ठंड की वजह से गुरुवार को मोकामा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन में पटरी में दरार आ गयी

By MAHESH KUMAR | December 19, 2025 12:23 AM

प्रतिनिधि, मोकामा

ठंड की वजह से गुरुवार को मोकामा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन में पटरी में दरार आ गयी. हालांकि एक रेल यात्री की उस पर नजर पड़ी और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिससे बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी और हजारों यात्रियों की जान बच गयी.

पटरी में आयी दरार की वजह से गुरुवार की सुबह डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. स्टेशन प्रबंधक हरिशंकर कुमार ने बताया कि एक रेल यात्री को प्लेटफार्म संख्या एक, डाउन लाइन में दरार पर नजर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को दी. उस वक्त पटना से हावड़ा जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन मोकामा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी थी. एहतियात बरतते हुए जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 26 मिनट रोक दिया गया और पटरी जांच के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया. साहिबगंज इंटरसिटी करीब 18 मिनट रुकी, दानापुर टाटा सुपर, पटना धनबाद इंटरसिटी और पटना पूरी स्पेशल ट्रेन भी प्रभावित हुई. तकनीशियन की टीम पटरी में हुए दरार को दुरुस्त किया, तब जाकर परिचालन सामान्य हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है