खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की हुई मौत

गोला रोड स्थित वरूण कॉलोनी में शनिवार की दोपहर में बारिश के पानी भरे गड्डे में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

By MAHESH KUMAR | August 10, 2025 12:56 AM

प्रतिनिधि, दानापुर

गोला रोड स्थित वरूण कॉलोनी में शनिवार की दोपहर में बारिश के पानी भरे गड्डे में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आइटीपीबी कर्मी पंकज कुमार का इकलौता दो वर्षीय पुत्र ओमजी के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि बच्चे के पिता आइटीपीबी में कार्यरत है और वह अपने बच्चे व पत्नी जूली के साथ किराये के मकान में रहते है. पास में ही जूली का मायका भी है और वह अपने बच्चे के साथ भाई को राखी बांधने आयी थी. उनके घर से कुछ दूरी पर बारिश का पानी भरा गड्ढा था. खेलने के दौरान उनका बेटा ओमजी उसी पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गया. बहुत देर तक बच्चा घर में दिखाई नहीं पड़ा तो उसकी खोजबीन की जाने लगी. इस दौरान बच्चे की मां की नजर पानी भर गड्ढे पर पड़ी जहां बच्चे का कुर्ता नजर आ रहा था. जिसके बाद वह बच्चे को पानी से बाहर निकाली. लेकिन तब तक उसकी पानी भरे गड्डे में डूबने से मौत हो चुकी थी. बच्चा घर में एकलौता था. घटना के बाद राखी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बच्चे की मां व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पार्षद राजेश शर्मा ने बताया कि बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव हो गया था और उसी पानी भरे गड्डे में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है